देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन का संचालन कर रहे आगरा झांसी रोड पर रेलवे ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाने का लक्ष्य तय किया है मंगलवार को आगरा झांसी रेल रूट पर आईएचबी कोच से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार का ट्रायल किया गया आपको बता दें कि इस रूट पर गतिमान एक्सप्रेस चलती है ट्रेक की अधिकतम रफ्तार 130 है ट्रैक पर ट्रायल आरडीएसओ ने कराया रूट पर नए कोच के साथ डीजल इंजन में 160 किलोमीटर की रफ्तार तक ट्रायल किया गया डीसीएम एस के श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रायल सफल रहा जिन कोच से ट्राई किया गया है उन्हें तेज गति वाली ट्रेनों में प्रयोग किया जाता है देश की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस शताब्दी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस में कोच का प्रयोग किया जाता है
अन्सार खान पत्रकार
7905251726