चुनाव आयोग करेगा जारी नए वोटर कार्ड बारकोड भी होगा सम्मिलित

चुनाव आयोग जारी करेगा नए वोटर कार्ड इन नए वोटर कार्ड मैं बार कोड समेत मतदाता की रंगीन तस्वीर भी होगी और यह कार्ड  प्लास्टिक के  होंगे इसकी शुरुआत कर्नाटक से की गई है  कर्नाटक के मुख्य चुनाव  अधिकारी  संजीव कुमार ने  रविवार को इसकी जानकारी दी उन्होंने कहा है कि  नए वोटर कार्ड में  मतदाता की रंगीन तस्वीर होगी इसे मौजूदा बॉर्डर कार्ड से  आकर्षक  और सुरक्षित  बनाने की कोशिश की गई है  आयोग ने  देशभर में  एक जैसे वोटर कार्ड  उपलब्ध करवाने के लिए  यह फैसला लिया है  संजीव कुमार ने  का है  कि नए वोटर कार्ड प्लास्टिक से तैयार किए जाएंगे  कई परतों वाले इन कार्डों पर  आयोग का  होलोग्राम होगा  हर कार्ड पर  बारकोड होगा  मतदाताओं को  अलग-अलग बारकोड  आवंटित किए जाएंगे  उन्होंने कहा है कि  आयोग बारकोड को  मतदाता सूची की  जानकारी से  लिंक करने की योजना भी  बना रहा है भविष्य में  मतदाताओं का नाम  पता  जन्मतिथि  और अन्य जानकारी बारकोड रीडर की मदद से  प्राप्त की जा सकेगी  उन्होंने कहा है कि नए वोटर कार्ड को जारी करने में  कम से कम 15 दिन का  समय लगेगा आवेदकों के मामले को देखते हुए इसमें थोड़ा ज्यादा  समय भी लग सकता है चुनाव आयोग ने  नए कार्ड की कीमत ₹30  निर्धारित की है  लेकिन इसे  और सस्ता करने की कोशिश की जा रही है 


अन्सार खान पत्रकार