डॉक्टर ने पानी समझकर पी लिया तेजाब

झांसी:  जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर प्रदीप पांडे ने पानी के धोखे में पास ही रखी एसिड की बोतल से एसिड पी लिया हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया  जहां हालत में सुधार बताया जा रहा है गुरुवार को जिला महिला अस्पताल में  तैनात डॉक्टर पांडे मरीजों का इलाज कर रहे थे  दोपहर के समय प्यास लगने पर पास रखी पानी की बोतल के साथ  एक एसिड की बोतल भी रखी थी  और उन्होंने उसी बोतल को पानी समझकर पी लिया  जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी  यह देख अस्पताल के कर्मचारियों मे  अफरा-तफरी मच गई अस्पताल के कर्मचारीयों  तेजी दिखा कर अस्पताल लेकर पहुंचे  जहां उनको एडमिट कर उनका इलाज किया गया आपको बता दें कि  डॉक्टर प्रदीप पांडे  अस्पताल में एक नर्स पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की  जांच समिति के प्रमुख भी हैं  इलाज के दौरान हालत में  अभी सुधार बताया जा रहा है अस्पताल की सीएमएस डॉ वसुधा अग्रवाल ने बताया कि  ड्यूटी के दौरान  चिकित्सक ने पानी के धोखे में  एसिड का सेवन कर लिया था  जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया  और उनकी हालत में अब सुधार है 


रिपोर्ट अन्सार खान पत्रकार 


7905251726