झाँसी, उत्तर प्रदेश
थाना नवाबाद पुलिस एवं कानपुर एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा तीन शातिर अंतर राज्य शराब तस्करों को लगभग 40 लाख कीमत के ओ०पी० केमिकल के साथ गिरफ्तार किया गया है साथ में एक महिंद्र पिकअप गाड़ी भी जब्त की गयी।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गोविंद चौराहे पर कुछ व्यक्ति ड्रम में कुछ मिला रहे हैं इस सूचना पर नवाबाद पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर रोशन पाल नामक युवक को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 20 ड्रम में लगभग 4400 लीटर ओ०पी० केमिकल, 20 किलो यूरिया और एक महिंद्रा पिकअप बरामद हुई है।
आरोपी से पूछताछ पर उसने अपने अन्य साथी सुनील का नाम बताया जो गिरोह का सरगना है और हरियाणा से माल मंगवाकर उत्तर प्रदेश के झाँसी व मध्य प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई करता है। अभियुक्त की निशानदेही पर ही संजीव रिछारिया एवं अखिलेश राय नामक दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया जिनसे गहनता से पूछताछ पर बताया कि हम हरियाणा से माल लाकर उसमें यूरिया और ओ०पी० केमिकल मिलाकर शराब की तीव्रता बढ़ा देते हैं हम लोगों के सरगना सुनील के साथ गिरोह में अन्य सदस्य प्रेमचंद्र जेसवानी, राजेश, अभिलाष राय, उपेंद्र राय भी सम्मिलित हैं। इस अभियोग में थाना नवाबाद में मुकदमा संख्या 739/19 के तहत धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की धारा 272, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना नवाबाद के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, आरक्षी राजीव कुमार एवं आरक्षी अभिनेश्वर तिवारी के साथ कानपुर एसटीएफ टीम से उप निरीक्षक घनश्याम यादव, प्रधान आरक्षी रामदयाल ...
*अन्सार खान पत्रकार
7905251726*