आज गुरुवार को जिले में बारिश के दौरान दो जगह बिजली गिरी। इससे जिले के रजवारा और गदयाना गांवों में दो किसानों की मौत हो गई, जबकि दो लोग झुलस गए। ललितपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम रजवारा निवासी संजय (35) पुत्र हजारीलाल गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे खेत पर गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान हुई तेज बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। बारिश के बीच तेज आवाज के साथ बिजली गिरी, जिससे संजय अचेत हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं, विकासखंड बार के अंतर्गत ग्राम गदयाना में सुबह करीब ग्यारह बजे अनेक सिंह (40) पुत्र देशपत, कांशीराम (26) पुत्र बंदू बुनकर और जसरथ (30) पुत्र चैना कुशवाहा बरसात से बचने के लिए पठुलियन नामक स्थान पर ट्रैक्टर- ट्राली के नीचे बैठ गए। इसी दौरान बिजली गिरी, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां अनेक सिंह की मौत हो गई।
पीएम रिपोर्ट के आधार पर मिलेगी मदद
रजवारा गांव के संजय की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। संजय चार भाइयों में सबसे छोटा था तहसीलदार मनोज कुमार राजस्व निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्राम प्रधान और परिजनों के बयान दर्ज किए। प्रधान ने बताया कि संजय की मौत खेत पर सिंचाई करने के दौरान बिजली गिरने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शासन द्वारा निर्धारित चार लाख रुपये की आपदा राशि परिजनों को दी जाएगी।