बिसरा रिपोर्ट में खुल सकता है 4 लोगों की मौत का राज

झांसी। एक ही परिवार के चार लोगों की जलने से मौत हो गई थी। चारों शव के घर के भीतर कमरे में पड़े मिले। क्राइम सीन पर यह तो साफ हो गया था कि सभी की मौत जलने के कारण हुई है लेकिन कहीं ऐसा तो नहीं कि सभी को पहले कोई जहरीला पदार्थ दिया गया हो और उसके बाद आग लगाई गई हो। इन सभी आशंकाओं को देखते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद विसरा जांच के लिए भेजा था। लेकिन डेढ़ महीने के बाद भी विसरा की रिपोर्ट नहीं आ सकी है। पुलिस का कहना है था कि रात को सभी ने रस मलाई खाई थी। कहीं इसमें तो कुछ नहीं मिला था यह भी विसरा रिपोर्ट आने के बाद साफ हो सकेगा। चौदह अक्तूबर की रात सीपरी बाजार क्षेत्र के लहर की माता मंदिर के पास स्थित दयाराम कॉलोनी में जगदीश उदैनिया (51), उनकी मां कुमुद (72), पत्नी रजनी (45) व बेटी मुस्कान (19) की सोते समय जलकर मौत हो गई थी। चारों के शव एक ही कमरे में मिले थे, जबकि पिता जुगल किशोर उदैनिया बगल के कमरे और जगदीश के छोटे भाई दीपक उदैनिया पत्नी व बच्चों के साथ घर के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में सो रहे थे। जिस वक्त वह जागे घर के नीचे के हिस्से से धुआं और आग की लपटे उठ रहीं थीं। पड़ोसियों की मदद से वह परिवार समेत सीढ़ी से उतरकर बाहर आ सके थे। आग बुझने से पहले ही उक्त चारों की जलकर दुखद मौत हो चुकी थी।
सीपरी बाजार पुलिस ने भाई दीपक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट के उद्देश्य से आग से जलाकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चारों की मौत धुएं से दम घुटने से बताई गई है। पुलिस के अनुसार छोटी चोटों के निशान भी थे। संदेह जताया कि आग लगने पर खुद का बचाव करने में चोट लगी होगी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए लैब भेजा था। करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी आज तक कुछ भी निष्कर्ष नहीं निकल सका।


घटना के खुलासे के लिए बिसारा की रिपोर्ट का इंतजार है। 
इस प्रकरण की जांच लगातार जारी है। जांच के लिए प्रयोगशाला भेजी गईं बिसरा रिपोर्ट भी आने वाली है। जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
संग्राम सिंह, सीओ सिटी झाँसी


अन्सार खान पत्रकार 


7905251726