झांसी कुशवाहा समाज में अध्यक्ष पद के लिए घमासान


झांसी कुशवाहा समाज में अध्यक्ष पद के लिए घमासान

December 9, 2019 • Ansar Khan


झाँसी . जनपद झाँसी में कुशवाहा जाति के परिवारों की बड़ी संख्या है और इस जाति का इतिहास भी पुराना है . समाज का अध्यक्ष वीरेन्द्र उर्फ़ वीरू कुशवाहा को चुना गया था जो वर्तमान में समाज का नेतृत्व करने में सफल है . युवा होने के नाते वीरू की सफलता समाज के कुछ वरिष्ठतम नेताओं को रास नहीं आ रही, यही कारण है कि समाज का एक समूह वीरू को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए सारे नियम- कायदों को दरकिनार कर अपने अनुसार समाज का नेतृत्व करने पर अड़े हैं . 
समाज के अध्यक्ष को वर्खास्त करने की भ्रामक स्थिति पैदा करने को लेकर समाज के श्री मारकंडेश्वर कुशवाहा समाज की मीटिंग मुखियाओं की उपस्थिति में संपन्न हुयी . जिसमें समूह के हिटलरी कार्यवाही और आदेश को खारिज कर निष्पक्ष चुनाव कराने पर बल दिया गया . श्री कन्हैया मुखिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठाक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान में जो चुनाव कमेटी बनी है,  उसका हम सभी मुखिया बहिष्कार करते हैं और समाज में सन्देश प्रसारित करते हैं कि जनरल मीटिंग बुलाकर उसमें चुनाव कमेटी बनाई जाए .
मीटिंग में कुशवाहा समाज के संभ्रांत और मुखिया जन ने विस्तार से अपने विचार रखे व संचालन हरि शंकर कुशवाहा ने किया। बैठक में मुख्यरूप से उपस्थिति में श्री जय नारायण मुखिया, हिमाली मुखिया, काशीराम मुखिया, सुखनंदन मुखिया, रामकिशन एडवोकेट, मनसुख मुखिया, गोविंदास मुखिया, रमेश मुखिया, शोभा राम कुशवाहा, मानसिंह पायलट, रतन सिंह विधायक, संतोष नैंसी, बालकिशन पार्षद, जय सिंह मुखिया, अशोक कुशवाहा, शिवचरण टीसी, प्रकाश कुशवाहा शिवाजी नगर, जयंती कुशवाहा कुंती कुशवाहा, रजनी कुशवाहा, बिहारी कुशवाहा, कल्लू कुशवाहा शिवाजी नगर, सीमा कुशवाहा, कौशल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे, देवेंद्र सिंह कुशवाहा एडवोकेट, राजेंद्र कुशवाहा एडवोकेट, आकाश कुशवाहा एडवोकेट, संतोष कुशवाहा  एडवोकेट, रघुवीर कुशवाहा एडवोकेट सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। यह जानकारी कुशवाहा समाज के वर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा ने जारी की .


अन्सार खान पत्रकार 


7905251726