झांसी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दहाड़

झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को समीक्षा बैठक में तल्ख तेवर दिखाए। उन्होंने लचर कार्यशैली की शिकायत मिलने पर जालौन के जिला पूर्ति अधिकारी को निलंबित करने के आदेश दिए। संयुक्त निदेशक कृषि ओपी पांडेय समेत अन्य अफसरों को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी। सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने मंडल में चल रहे विकास कार्यों की जांच कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों की जवाबदेही तय हो। जो भी दोषी पाए जाएं उन पर कार्रवाई की जाए। भूमि संरक्षण विभाग के पांच वर्षों के कार्यों की भी सूची बनाकर सत्यापन कराया जाए। 15 दिसंबर तक सभी नहरों की सफाई करा दी जाए। बिजली की ओवर बिलिंग रोकने के लिए शिविर लगाए जाएं। सीएम योगी ने बुंदेलखंड में रोजगार एवं पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए विकास योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए।


अन्सार खान पत्रकार 


7905251726