झांसी स्कूल और कॉलेजों के पास गश्त करें पुलिस

झांसी। महानगर में स्कूल- कालेजों के आसपास पुलिस की मौजूदगी न होने से गार्जियन में बेटियों को लेकर असुरक्षा का भाव पैदा हो रहा था। अमर उजाला ने इस मुद्दे को शिद्दत के साथ उठाया। हमारी टीम ने बाकायदा स्कूल-कालेजों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तो कहीं भी पुलिस नहीं दिखी। खबर छपने के बाद हड़कंप मचा और सभी गर्ल्स कालेजों के आसपास बुधवार को पुलिस नजर आई। सादी वर्दी में महिला पुलिस को लगा दिया गया था। गार्जियन भी संतुष्ट नजर आए। हैदराबाद की घटना के बाद से हर जगह बेचैनी का माहौल था। गार्जियन स्कूल-कालेज जाने वाली बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित थे। कई गार्जियन ने तो बाकायदा अफसरों तक से कहा था कि स्कूल-कालेज के आसपास और रास्तों पर सुबह और छुट्टी के वक्त पुलिस तैनात रहनी चाहिए। अमर उजाला ने भी महिला सुरक्षा के मुद्दे को उठाया और पूरी तस्वीर अफसरों के सामने रखी। बुधवार को इसका असर देखने को मिला। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के निर्र्देश के बाद पुलिस व एंटी रोमियो दल की टीमें मुस्तैद रहीं। कई रास्तों पर पैदल गश्त तक हुई। जगह-जगह झुंड लगाकर खड़े रहने वाले युवकों को दौड़ा दिया गया। वाहनों की चेकिंग की गई। छात्राओं को कहा गया कि किसी प्रकार की दिक्कत पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में भी पुलिस को बताया गया। 
थानेदारों को दी गई जिम्मेदारी
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने जिले के सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में महिला कॉलेज व स्कूलों के पास चेकिंग करवाएं। इसके लिए बाकायदा ड्यूटी लगाकर जांच भी की जाए। इसमें किसी भी तरह की खामी मिलने पर वह थानेदार पर कार्र्रवाई करेंगे।


अन्सार खान पत्रकार 


7905251726