झांसी सुपर स्पेशिलिटी की सुविधा आज शुरू हुई

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में मरीजों का इलाज शुरू हो गया है। पहले दिन ही दो सौ से अधिक मरीजों ने ब्लॉक में अपना इलाज कराया। ऑनलाइन पंजीकरण और बैठने की बेहतर सुविधा होने की वजह से मरीजों को काफी अच्छा लगा। फार्मेसी से मरीजों को दवाएं भी दी गईं। मरीज कहते सुने गए कि अस्पताल खास है यहां उन्हें रामबाण इलाज मिलेगा। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 150 करोड़ रुपये से बने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया था। ब्लॉक में नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी विभागों को मिलाकर 20 सुपर स्पेशिलिस्ट डॉक्टर हैं। 
सोमवार को ब्लॉक में यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी विभाग के ओपीडी में डॉक्टरों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं व जांचें लिखीं। ब्लॉक में बैठने के लिए भरपूर बेंच, पर्चा बनाने की बेहतर सुविधा, फार्मेसी से दवाओं का वितरण होने की वजह से मरीजों ने काफी अच्छा महसूस किया। 
ये है ओपीडी चार्ट 
ओपीडी दिन डॉक्टर 
प्लास्टिक सर्जरी मंगलवार, बृहस्पतिवार डॉ. सुधीर कुमार 
न्यूरो सर्जरी सोमवार डॉ. दिनेश कुमार 
बुधवार डॉ. दिनेश शुक्ला
यूरोलॉजी सोमवार डॉ. देवाशीश कौशल 
मंगलवार डॉ. मनीष जैन 
बुधवार डॉ. अनिल सांवल 
बृहस्पतिवार डॉ. मनीष जैन 
शुक्रवार डॉ. देवाशीश कौशल 
कार्डियोलॉजी सोमवार, मंगलवार डॉ. निर्देश जैन 
नेफ्रोलॉजी मंगलवार, शनिवार डॉ. एनएस सेंगर 
न्यूरोलॉजी सोमवार, शुक्रवार डॉ. अरविंद कनकने 
ये हैं सुविधाएं 
- 186 जनरल बेड 
- 10-10 बेड के छह आईसीयू 
- 8 प्री-अप, 4 पोस्ट-अप बेड 
- छह मॉड्यूलर व एक माइनर ऑपरेशन थिएटर 
- एक कैथ लैब 
- 5 लिफ्ट 
- 24 वेंटिलेटर व 10 डायलिसिस मशीन 
- पूरी बिल्डिंग वातानुकूलित 
- अत्याधुनिक सीएसएसडी 
- लिक्विड ऑक्सीजन के साथ एमजीपीएस 
ये बोले मरीज 


अन्सार खान पत्रकार 


7905251726