कचरे के ढेर के पास फेंक दिया नवजात को

झांसी। मेडिकल कालेज के बाहर कूड़ेदान के पास कपड़े में लपेटकर फेंकी गई एक नवजात का हाथ कुत्तों ने खा लिया। सोमवार की रात को करीब साढ़े बारह बजे उधर से गुजर रहे एक राहगीर की नजर गई तो उसने कुत्तों से बच्ची को बचाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बुरी तरह से जख्मी नवजात को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है। सीएमएस का कहना है कि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। बायां हाथ कुत्तों ने खा लिया है।बुंदेलखंड विश्वविद्यालय चौकी पुलिस के मुताबिक उन लोगों को एक राहगीर ने फोन पर सूचना दी थी। नवजात एक लाल रंग के कपड़े में लिपटी हुई थी। सूचना देने वाले ने बताया था कि कुत्ते उसे नोच रहे थे। बच्ची को मेडिकल कालेज ले गए यहां उसे भर्ती करा दिया गया है। मेडिकल कालेज के सीएमएस हरीशचंद्र ने बताया कि गंभीर हालत है। काफी खून भी बह गया है। शरीर पर कई जगह कुत्तों के नोचने के निशान हैं। यह दो दिन की नवजात है। उसे निक्कू (न्यू बोर्न एंड इनफैंट क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है।


अन्सार खान पत्रकार 


7905251726