झांसी। मंडलायुक्त बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने विकास भवन पहुंच गए। मंडलायुक्त के वहां पहुंचते ही कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने सीडीओ कार्यालय से उपस्थिति देखनी शुरू की। थोड़ी ही देर में विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे। कार्यालय में मौजूद कर्मचारी अपने साथियों को मंडलायुक्त के पहुंचने की सूचना देने लगे। जब तक मंडलायुक्त दूसरे तल पर पहुंचते तमाम कर्मचारी भागते-हांफते किसी तरह अपने दफ्तर पहुंचे। मंडलायुक्त ने सभी कार्यालयों की उपस्थिति पंजिका को अपने साथ रखवा लिया। इस दौरान डीसी मनरेगा राम औतार सिंह अनुपस्थित मिले जबकि आरईएस रजितराम एवं डीडी पंचायत संजय बरनवाल विलंब से पहुंचे। इन अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। वहीं, एक दर्जन कर्मचारी भी गैर हाजिर मिले। इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है
अन्सार खान पत्रकार
7905251726