खेत में काम करते वक्त करंट लगने से दो मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनवाली कला में दो किसानों की करंट लगने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  बता दें कि पुनावली कला में रहने वाले कुलदीप विश्वकर्मा पुत्र रघुवीर विश्वकर्मा के दो साले थे। ये दोनों मध्य प्रदेश के शिवपुरी के करैरा और पिछोर क्षेत्र के रहने वाले थे। आनंद पिता हरवान 23 वर्ष ग्राम छिरवाहा (पिछोर) और पवन 21 वर्ष चिरली करैरा के रहने वाले थे। दोनों कुलदीप विश्वकर्मा के यहां खेती करने आए थे, जहां इनकी मौत करंट लगने से हो गई। 

दरअसल, कुलदीप विश्वकर्मा मृतकों को खाना देने खेत में गए थे जहां उन्होंने दोनों को पड़े थे। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।


अन्सार खान पत्रकार 


7905251726