महिला पत्रकार के साथ मारपीट के चलते सचिव राधाकृष्णन गिरफ्तार

त्रिवेंद्रम प्रेस क्लब के सचिव के खिलाफ मंगलवार को एक महिला पत्रकार और उसके एक पुरुष मित्र के साथ मारपीट करने आरोप में मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारियों के मुताबिक महिला पत्रकार ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उसका एक पुरुष मित्र 30 नवंबर को उसके आवास पर आया था। महिला ने आरोप लगाया कि प्रेस क्लब के सचिव एम राधाकृष्णन कुछ लोगों के साथ उसके घर में घुस आए और महिला के मित्र को भी यह सवाल करते हुए जबरन वहां लेकर आए कि इतनी रात में वह उसके घर क्यों आया। महिला पत्रकार ने आरोप लगाया कि हाथापाई के दौरान सचिव ने महिला को एक किनारे कर दिया और उसके बच्चों के सामने उसके पुरुष मित्र के साथ मारपीट की। हालांकि, राधाकृष्णन ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं, केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (केयूडब्ल्यूजे) ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया है और जांच पूरी होने तक राधाकृष्णन को निलंबित कर दिया है। 

इसी बीच, भारतीय पत्रकार संध (आईजेयू) ने कहा कि वह एक पत्रकार द्वारा महिला पत्रकार के साथ ऐसी हरकत करने की रिपोर्ट देखकर चौंक गए, जो तिरुवनंतपुरम प्रेस क्लब के सचिव भी हैं। आईजेयू ने कहा कि पत्रकार द्वारा की गई यह गुंडागर्दी पूरे मीडिया जगत के लिए शर्मिंदगी की बात है। 


अन्सार खान पत्रकार 


7905251726