झांसी। जिन रास्तों से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा उन्हें सजाने-संवारने का काम दिन रात चल रहा है। गड्ढे भरे जा रहे हैं। डिवाइडर पर रंगाई-पुताई हो रही है। हादसों की वजह बन रहे जो होर्डिंग्स शिकायतों के बाद भी नहीं हटाए जा रहे थे उन्हें एक ही झटके में साफ कर दिया। सड़कों पर दिन भर में तीन टाइम झाड़ू लग रही है। लेकिन वहीं दूसरी तस्वीर उन इलाकों की भी देख लीजिए जहां सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं। हफ्तों से झाडू नहीं लगी होगी। जगह-जगह गंदगी पड़ी है। सड़कों पर पानी भरा है। आम आदमी महीनों से इन समस्याओं से जूझ रहा है। रात के वक्त गड्ढों में वाहन फंसने से हादसे हो रहे हैं। कई लोग चोटिल हो चुके लेकिन इन गड्ढों को भरने पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। बृहस्पतिवार को जब हमने लोगों से बात की तो हर किसी का एक ही कहना था कि अगर मुख्यमंत्री को विकास ही देखना है तो एक बार झांसी का भ्रमण कर लें। सारी हकीकत सामने आ जाएगी। बोले लोग
फिल्टर रोड निवासी शिवम बुंदेला ने बताया कि इस रोड पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। कई बार शिकायतें की गईं लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस रोड पर रात के वक्त हादसे हो जाते हैं।
थापक बाग मार्ग निवासी राजेंद्र कुमार का कहना है कि कोई सुनने वाला नहीं है। आम आदमी की शिकायतों पर तो कोई ध्यान देने वाला ही नहीं। एक गड्ढा भरवाने के लिए भी सिफारिश चाहिए।
नारायण कालोनी दतिया गेट निवासी यादवेंद्र का कहना है कि अधिकारियों से भी गुहार कर चुके। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। सुनवाई हो ही कहां पा रही है।
थापक बाग निवासी चंद्रप्रकाश मिश्रा का कहना है कि सड़कों पर पानी भर जाता है। नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं लेकिन आम आदमी की समस्या दिखाई किसे देती है।
दतियागेट निवासी संतोष कुमार का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री शहर का भी निरीक्षण कर लें तो स्थिति सामने आ जाए।
ओरछा गेट निवासी मुन्ना लाल शर्मा का कहना है कि अधिकारी भी मुख्य सड़कों पर ही घूमते हैं। शहर के अंदरूनी इलाकों में जाते ही कहां हैं।
यहां टूटी पड़ी हैं सड़कें
-फिल्टर क्रासिंग से दतिया गेट जाने वाला मार्ग
-दतिया गेट के आसपास की सड़कों में गड्ढे
- खंडराऊ गेट पर गड्ढे
-ओरछा गेट से तालपुरा जाने वाला मार्ग जर्जर है
-तहसील से गांधी भवन को जाने वाला मार्ग भी खराब है
इन मार्गों पर होती रहीं व्यवस्थाएं
- इलाइट चौराहे से लेकर जीवनशाह तिराहा तक
- पुलिस लाइन के आसपास वाले रास्ते
-सर्किट हाउस से मेडिकल कालेज वाला मार्ग