लाइव अपडेट
योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता की मौत पर दुख जताया है और कहा है कि सभी आरोपी पकड़े गए हैं और यह केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has expressed grief over death of Unnao rape victim. CM has said all accused have been arrested and the case will be taken to fast-track court (file pic)
उत्तर प्रदेश के न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, यह बहुत दुख की बता है कि आज पीड़िता हमारे साथ नहीं है। हम संबद्ध अदालत से अपील करेंगे कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाए और हम ये भी अपील करेंगे कि इस केस की रोजाना सुनवाई हो। ब्रजेश पाठक से जब उस रिपोर्ट के बारे में पूछा गया जिसमें उन्नाव में 11 महीने में 86 रेप होने की बात कही गई तो वह बोले कि इस केसों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। हम अपराधियों को सजा दिलाकर रहेंगे, चाहे वो कितने ही शक्तिशाली क्यों न हों। हम सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।
Brajesh Pathak, Uttar Pradesh Justice Minister on reports of 86 rapes in last 11 months in Unnao: These cases should not be politicised. We will not spare the culprits, however powerful they may be. We will take strictest action. https://twitter.com/ANINewsUP/status/1203170484881362944 …
ANI UP
✔@ANINewsUPBrajesh Pathak, Uttar Pradesh Justice Minister on Unnao rape case: It is saddening that the victim is no more with us today. We will appeal to the concerned court today to take this case to fast track court. We will also appeal to hear the case on a day to day basis.
सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट सुनील गुप्ता ने बताया कि पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम सुबह 10 बजे डॉ. एमके वाही की अध्यक्षता में होगा। डॉ. गुप्ता ने ये भी बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर रहे हैं, वो फॉरेंसिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे।
Dr Sunil Gupta, Medical Superintendent,Safdarjung Hospital to ANI: Uttar Pradesh Police and Delhi Police are completing their paper work,they will not be part of the forensic procedure https://twitter.com/ANI/status/1203166608547430400 …
ANI
✔@ANIDr Sunil Gupta, Medical Superintendent,Safdarjung Hospital to ANI: Post mortem(of Unnao rape victim) will take place at 10 am today under the leadership of Dr MK Wahi, Head of Department of Forensic unit
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का भाई उसके साथ अस्पताल में ही मौजूद था और अंतिम वक्त में उसके साथ ही रहा। जब बहन की मौत के बारे में उससे मीडिया ने सवाल किया तो उसने कहा कि, 'मेरे पास सच में कुछ कहने को नहीं है। मेरी बहन अब हमारे साथ नहीं है, मेरी सिर्फ एक ही मांग है कि पांचों आरोपियों को मौत की सजा ही मिलनी चाहिए और कुछ नहीं।'
Brother of Unnao rape victim(who passed away during treatment in Delhi last night following a cardiac arrest): I have nothing really to say. My sister is no more with us, my only demand is that the five accused deserve death and nothing less.
उन्नाव दुष्कर्म केस के पांच आरोपियों को शुक्रवार को अदालत से जेल ले जाया गया, इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बता दें कि 44 घंटे जूझने के बाद पीड़िता की सफरदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।
The 5 accused in Unnao rape case being taken to jail from court yesterday night, after being remanded to 14 day judicial custody. The victim passed away during treatment in Delhi yesterday, following cardiac arrest.
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा सफदरजंग अस्पताल पहुंचा जहां उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कल रात मौत हुई थी।
डॉक्टर ने कहा- वेंटीलेटर पर हरकत हुई और फिर...
डॉक्टर ने कहा- वेंटीलेटर पर हरकत हुई और फिर...
सफदरजंग अस्पताल में बर्न और प्लास्टिक विभाग के एचओडी डॉ. शलभ कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे वेंटीलेटर पर हरकत हुई और पीड़िता का ब्लड प्रेशर गिरने लगा। डॉक्टरों ने एक साथ दवाओं की डोज शुरू की, साथ ही उसके हाथ पैरों को मलना शुरू किया।
इससे रात 9.25 बजे ब्लड प्रेशर थोड़ा ठीक हुआ, लेकिन 11.10 पर फिर से हालत बिगड़ी, आनन फानन में डॉक्टरों की टीम ने उसे दो इंजेक्शन दिए लेकिन 11.30 पर कार्डियक अटैक आने से उसकी धड़कनों की गति कम होने लगी और ब्लड प्रेशर भी कम होता गया। इसके बाद 11.40 मिनट पर पीड़िता को मृत घोषित कर दिया गया।
बता दें कि पीड़िता को गुरुवार देर रात लखनऊ के सिविल अस्पताल से एयरलिफ्ट करके सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़िता ने इलाज के दौरान अपने भाई से आखिरी बार कहा था कि जिन्होंने मेरी ऐसी हालत की है, उन्हें छोड़ना मत। साथ ही उसने यह भी कहा था कि अभी वह मरना नहीं चाहती है।
दुष्कर्म के आरोपियों ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की थी, जब वह अपने घर से स्टेशन के लिए गुरुवार सुबह निकली थी। वह लगभग 90 फीसदी जल चुकी थी, इसलिए उसकी हालक नाजुक हो गई थी। उसे एयरलिफ्ट कर लखनऊ से दिल्ली लाया गया था। अस्पताल के डाक्टरों के मुताबिक, पीड़िता की हालत रात 8.30 बजे से ही बिगड़ने लगी थी।
इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
ये है पूरा मामला
उन्नाव में गुरुवार को दुष्कर्म पीड़िता पर आरोपियों ने पेट्रोल डालकर उसे जलाकर मारने की कोशिश की। इसमें पीड़िता 90 फीसदी जल गई थी। चश्मीदीदों के मुताबिक पीड़िता आग लगने के बाद करीब एक किमी तक मदद की गुहार लगाते हुए दौड़ती रही थी। यहां तक की उसने खुद ही 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद वहां पुलिस की टीम और एंबुलेंस पहुंची थी।