लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे भारतीय सेना के 28वें सेना प्रमुख होंगे। वर्तमान में सेना की कमान जनरल बिपिन रावत के हाथों में हैं। लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे ने सितंबर महीने में सेना के उपप्रमुख का पदभार संभाला था। तभी से उनके अगले सेना प्रमुख होने के कयास लगाए जाने लगे थे। ऑपरेशन और कमांड का लंबा अनुभव रखने वाले लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे मौजूदा आर्मी चीफ रावत के बाद सबसे सीनियर अधिकारियों में से एक हैं। नरवाणे राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन की भी कमान संभाल चुके हैं। वह जून 1980 में 7वीं बटालियन से जुड़े थे। नरवाणे को परम विशष्ठ सेवा पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।
अन्सार खान पत्रकार
7905251726