प्रदेश में अब नहीं होगा संविदा डॉक्टरों का सेवा विस्तार

झांसी। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में अब संविदा डॉक्टरों का सेवा विस्तार नहीं होगा। नए सिरे से रोस्टर के अनुसार संविदा डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। शासन की ओर से निर्देश मिलने के बाद महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालने जा रहा है। हालांकि, इस फैसले से कई संविदा डॉक्टरों में नाराजगी है। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के 153 पद हैं। मौजूदा समय में 59 नियमित और 40 संविदा चिकित्सक कार्यरत हैं। संविदा पर तैनात चिकित्सकों का शासन हर साल सेवा विस्तार करता था मगर अब नए साल से शासन सेवा विस्तार नहीं होगा। ऐसे में कई विभाग तो संविदा डॉक्टरों के भरोसे ही चल रहे हैं। नए रोस्टर के अनुसार यदि संविदा चिकित्सक नहीं मिलते हैं, तो विभाग की व्यवस्था चरमरा जाएगी। चिकित्सक सवाल उठा रहे हैं कि रोस्टर प्रणाली से कई विभागों के प्रोफेसर के पद रिक्त रह जाएंगे। 
ऐसे में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का मानक कहां से पूरा होगा। वहीं, मेडिकल कॉलेज 94 रिक्त पदों पर नए सिरे से संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए एक-दो दिन में विज्ञापन निकालने जा रहा है। जिस श्रेणी में विज्ञापन निकाला गया है, यदि उस श्रेणी में कोई चिकित्सक नहीं मिलता है तो तीन बार विज्ञापन निकाला जाएगा। इसके बाद भी डॉक्टर नहीं मिला तो शासन से स्वीकृति लेने के बाद ही किसी अन्य श्रेणी के डॉक्टर को रखा जाएगा। वहीं, नए रोस्टर से नियुक्ति में कई संविदा डॉक्टरों की नौकरी जाने का खतरा है। इससे संविदा चिकित्सकों में बेहद नाराजगी है।


अन्सार खान पत्रकार 


7905251726