नागरिकता कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार को दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया और उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंसक प्रदर्शन हुए। यह मामला आज सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और अदालत इसपर कल सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। वहीं पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है। लखनऊ के नदवा कॉलेज में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी आज बंद है और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों से कैंपस खाली कराया जा रहा है।
लाइव अपडेट
नागरिकता कानून पर हिंसा दुखद-पीएम मोदी
नागरिकता कानून को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर हिंसक प्रदर्शन करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। चर्चा और विरोध लोकतंत्र का हिस्सा है लेकिन सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना सही नहीं है।
विपक्ष ने की प्रेस कांफ्रेंस
नागरिकता कानून पर विपक्ष ने प्रेस कांफ्रेस की। जिसमें राज्यसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान पर टिप्पणी की जिसमें उन्होंने हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया था पर कहा कि यदि कांग्रेस के पास इतनी ताकत होती तो आप सत्ता में नहीं होतो। बिना अनुमति के पुलिस कॉलेज में कैसे घुस गई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मांगा शाह से समय, ममता ने किया पैदल मार्च
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था से मैं बहुत चिंतित हूं। राज्य में तुरंत शांति सुनिश्चित करने के लिए, मैंने गृह मंत्री अमित शाह से बैठक के लिए समय मांगा है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस कानून के विरोध में कलकत्ता में पैदल मार्च कर रही हैं।
Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee takes out a protest march against #CitizenshipAmendmentAct and #NRC
हिंसा में स्थानीय लोग शामिल छात्र नहीं
जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने कहा है कि हम देशभर में हो रहे प्रदर्शन की बात नहीं करते। हमारे बच्चे सुरक्षित रहें हमारा कैंपस सुरक्षित रहे ये हम चाहते हैं। हिंसा में स्थानीय लोग शामिल हैं छात्र नहीं। वीसी का आरोप है कि बिना पूछे पुलिस कैंपस में घुस गई और हमारे बच्चों के साथ बर्बरता की और उन्हें डराया गया।
हम इसका समर्थन नहीं करेंगे
असम के पूर्व मुख्यमंत्री और असम गण परिषद् (एजीपी) के नेता प्रफुल्ल कुमार महंत ने कहा, 'हम इसका समर्थन नहीं करेंगे। हर कोई इसका विरोध कर रहा है। यह असम समझौते का उल्लंघन करेगा और असम के स्वदेशी लोगों को यहां अल्पसंख्यक बना देगा। एजीपी इसका विरोध करती है। हम उच्चतम न्यायालय जाएंगे।'
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी रिपोर्ट
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने जामिया विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगों और छात्रों से जानकारी मांगी है।
असम और त्रिपुरा में तैनात हैं सेना की टुकड़ियां
पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने कहा, 'पिछले तीन दिनों से असम और त्रिपुरा में सेना की टुकड़ियों की तैनाती की गई है। कुछ टुकड़ियों को मेघालय में भी स्टैंडबाय पर रखा गया है। नीचे परिस्थिति में सुधार आ रहा है। उम्मीद है कि एक या दो दिन में हम अफनी बैरकों में वापस चले जाएंगे।'
अगर प्रदर्शन एवं हिंसा हुई तो हम इस मामले को नहीं सुनेंगे: सुप्रीम कोर्ट
नदवा कॉलेज में प्रदर्शन
लखनऊ के नदवा कॉलेज में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। पत्थर फेंके जा रहे हैं। पुलिस ने बाहर से गेट बंद कर दिया है। जामिया के छात्रों के समर्थन में नारे लगाए जा रहे हैं।
विपक्ष ने राष्ट्रपति से मांगा मिलने का समय
नागरिकता कानून पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार
सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस और प्रद्युत देबबर्मन द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दायर की गई अर्जियों पर 18 दिसंबर को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है।
असंवैधानिक कार्य करने से बचें ममता बनर्जी- राज्यपाल
जामिया और अलीगढ़ हिंसा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
संपत्ति के नुकसान और दंगों को लेकर दो एफआईआर दर्ज
जामिया नगर इलाके में रविवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में संपत्ति के नुकसान और दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है।
गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में कुछ राहत
जामिया में स्थिति तनावपूर्ण, घर का रुख कर रहे हैं छात्र-छात्राएं
जामिया के छात्रों को लेकर चिंतित हूं : इरफान पठान
विरोध में उतरे केरल के सीएम
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
योगी आदित्यनाथ ने की शांति की अपील
पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन जारी
जामिया के छात्र ने शर्ट उतारकर किया प्रदर्शन
दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने यूनिवर्सिटी के गेट पर अपनी शर्ट उतार दी है। वह रविवार की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।
Delhi: A student of Jamia Millia Islamia University removes his shirt and sits at the gate of university demanding action against Delhi police following yesterday's incident.
पूर्वी रेलवे ने रद्द की ट्रेनें
पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन में 12042 डाउन न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस और 12041 यूपी हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस विभिन्न स्थानों पर आंदोलन के कारण आज रद्द रहेगी।
परीक्षाओं को किया जाए स्थगित
हैदराबाद की मौलामा आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखा है। जिसमें उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी के छात्र जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों पर की गई पुलिस कार्रवाई के कारण परीक्षा का बहिष्कार कर रहे हैं इसलिए आपसे अनुरोध है कि परीक्षाओं को स्थगित कर दें
यूपी के छह जिलों में धारा 144 लागू
सरिता विहार से कालिंदी कुंज तक ट्रैफिक बंद
जामिया छात्र और पुलिस के बीच कल हुई झड़प के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सरिता विहार से कालिंदी कुंज तक ट्रैफिक बंद कर दिया है।
प्रदर्शन का आयोजन छात्रों द्वारा नहीं किया गया- वीसी
सभी मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश एवं निकास द्वार खोले गए
जामिया में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए 50 छात्र रिहा
अलीगढ़ और सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद
एएमयू में 60 छात्र घायल, विश्वविद्यालय 5 जनवरी तक के लिए बंद
पटना में पुलिस चौकी और चार वाहनों को किया आग के हवाले
पटना में करगिल चौक पर प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने एक पुलिस चौकी सहित चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही, उनके द्वारा किए गए पथराव में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
बंगाल में सीएम ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक
रायपुर में प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ एक प्रदर्शन मार्च निकाला गया। एक कार्यकर्ता गौतम बंदोपाध्याय ने बताया कि यह प्रदर्शन शाम को मरीन ड्राइव इलाके से अंबेडकर चौक तक 'कैब विरोधी प्रदर्शन मंच' के बैनर तले निकाला गया।
राष्ट्रीय पुरस्कार कार्यक्रम का बहिष्कार
तिरूवनंतपुरम से प्राप्त से खबर के मुताबिक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'सुदानी फ्रॉम नाइजीरिया' के कलाकारों ने इस कानून के विरोध में राष्ट्रीय पुरस्कार कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इस फिल्म को 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मलयालम 'फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
फिल्म के निर्देशक जकारिया मोहम्मद ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर यह घोषणा की।