झांसी। समय के साथ विधायकों की विकास निधि लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन, माननीय इसे खर्च करने को ही राजी नहीं हैं। उनकी ओर से प्रस्ताव भेजने में कोताही की जा रही है। इस वजह से इलाके में तमाम सारे कार्य लटके पड़े हैं।
हर साल विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए दो करोड़ रुपये दिए जाते हैं लेकिन, इनको नियमित खर्च न करने से झांसी के चारों विधायकों की निधि में करोड़ों रुपये एकत्रित हो चुके हैं। पिछले माह ही विधायक निधि की नई किस्त आ गई लेकिन, पिछली रकम ही अब तक खर्च नहीं हुई है। आंकड़ोें के मुताबिक गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत विधायक निधि से महज 9.45 फीसदी धनराशि से कार्य करा सके। मऊरानीपुर विधायक बिहारीलाल आर्य 18.32 फीसदी रकम ही खर्च कर सके। उनकी विधायक निधि में 4.96 करोड़ शेष बचे हैं। झांसी विधायक रवि शर्मा ने 25.69 फीसदी निधि से काम कराया है। चारों विधायकों में बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ही निधि खर्च करने में सबसे आगे साबित हो रहे लेकिन, उन्होंने भी सिर्फ 42.33 फीसदी रकम का ही इस्तेमाल अब तक किया है। उनकी विधायक निधि में 3.29 करोड़ रुपये पड़े हुए हैं।
विधायक- जवाहर लाल राजपूत गरौठा
विधायक निधि में कुल राशि : 604.237 लाख
व्यय धनराशि: 57.120 लाख
शेष धनराशि: 547.117 लाख
इस्तेमाल धनराशि का प्रतिशत 9.45 फीसदी
कई प्रस्ताव दिए जा चुके हैं। इनमें गो-आश्रय स्थल के भी प्रस्ताव हैं। इनके मंजूर होने पर विधायक निधि में कुछ नहीं बचेगा।
विधायक जवाहरलाल राजपूत
0000
विधायक- बिहारी लाल आर्य, मऊरानीपुर
विधायक निधि में कुल धनराशि- 607.236 लाख
व्यय धनराशि- 111.230 लाख
शेष धनराशि- 496.006 लाख
इस्तेमाल धनराशि का प्रतिशत- 18.32 फीसदी
कई प्रस्ताव मेरी ओर से भेजे गए हैं। मार्च खत्म होने से पहले निधि से सारे कार्य करा लिए जाएंगे
-बिहारीलाल आर्य
विधायक- रवि शर्मा झांसी
विधायक निधि में कुल धनराशि- 440.754 लाख
व्यय धनराशि- 113.250 लाख
शेष धनराशि- 327.50 लाख
इस्तेमाल धनराशि का प्रतिशत- 25.69 फीसदी
विधायक- राजीव सिंह पारीछा बबीना
विधायक निधि में कुल धनराशि- 572.04 लाख
व्यय धनराशि- 242.150 लाख
शेष धनराशि- 329.891 लाख
इस्तेमाल धनराशि का प्रतिशत- 42.33 फीसदी
सलाना विधायक निधि के कई प्रस्ताव मैंने भेजे हैं लेकिनअभी तक कार्य स्वीकृत नहीं हुए। कार्य स्वीकृत हो जाने पर निधि का काफी हद तक इस्तेमाल हो जाएगा।
विधायक राजीव सिंह पारीछा
जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मिलने के निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यों पर निर्णय लिया जाता है। जिन जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव मिले हैं उनकी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई।
डॉ.राजकुमार गौतम
परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास