आखिरकार पकड़ा गया इनामी बदमाश सद्दाम कुरेशी


 झांसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा छतरपुर से ₹5000 और जनपद श्योपुर से ₹5000 के ईनामिया बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम कुरैशी के कब्जे से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त सद्दाम कुरैशी ओरछा गेट बाहर कसाई मंडी थाना कोतवाली का निवासी है जिसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं जिसके संबंध में उपनिरीक्षक सरोत्तम सिंह चौकी प्रभारी ओरछा गेट द्वारा थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर कसाई मंडी मैदान के पास बने खंडहर से कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उस पर छतरपुर और जनपद श्योपुर में मामले दर्ज हैं एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत भी ईनाम घोषित किया गया है अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील तिवारी, उपनिरीक्षक सरोत्तम सिंह और आरक्षी पुष्पेंद्र सिंह सम्मिलित रहे।