बसपा के पूर्व विधायक कैलाश साहू ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया

झांसी। सीपरी बाजार थाने में पूर्व विधायक कैलाश साहू ने ट्रक संचालन में धोखा मिलने पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।







सीपरी बाजार थाने में दी तहरीर में मिशन कंपाउंड निवासी पूर्व विधायक कैलाश साहू ने बताया कि उन्होंने अपनी फर्म के नाम एक ट्रक बैंक से फाइनेंस कराया था। विगत पांच अप्रैल 2019 को उन्होंने ट्रक बाहर बड़ागांव गेट स्थित मद्रासी कॉलोनी निवासी जितेंद्र यादव व डड़ियापुरा निवासी आशीष गुप्ता को इस शर्त पर चलाने को दे दिया गया कि वह हर महीने उनको एक लाख रुपये नकद, बैंक की किस्त, बीमा व अन्य टैक्स वक्त पर जमा करेंगे। 11 नवंबर तक उनको कुल पांच लाख रुपये दिए गए। बीमा और रोड टैक्स जमा नहीं किया। मजबूरन उनको यह भुगतान करने पड़े। इसके बाद दोनों ने न तो नकद रुपये दिए, न ही बैंक किस्त जमा की और न ही अन्य भुगतान जमा किए। इससे दोनों पर 8.69 लाख रुपये का बकाया हो गया। रुपये मांगने पर दोनों उनके साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ट्रक भी क्षतिग्रस्त हालत में उनको सौंप दिया।


 


अन्सार खान पत्रकार 


7905251726