भांग प्रकरण थाना बड़ागांव प्रभारी को मिला पनिशमेंट पुलिस महकमे में चर्चा यह तो होना ही था

झांसी। थाना बड़ागांव क्षेत्र में स्टिंग के दौरान एसएसपी के गांजा खरीदने के बाद आखिरकार बड़ागांव थानाध्यक्ष पर गाज गिर गई। उनको लाइन हाजिर कर दिया गया है।







मंगलवार की शाम थाना बड़ागांव क्षेत्र स्थित बराठा मार्ग स्थित भांग की दुकान पर पहुंचकर एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने गांजा खरीदा था। उन्होंने मौके से दो लोगों को पकड़ा था। इस मामले में एसएसपी ने नाराजगी जाहिर कर थानेदार को जमकर खरीखोटी सुनाई थी। इस घटना के बाद बड़ागांव थाना प्रभारी पर गाज गिरना तय माना जा रहा था।
बृहस्पतिवार को एसएसपी ने इस मामले में बड़ागांव थानाध्यक्ष सुधीर पवार को लाइन भेजा है। इसी तरह, प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक दीपक मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक बरुआसागर, प्रभारी निरीक्षक बरुआसागर ब्रजनेश कुमार व एरच प्रभारी निरीक्षक सभाजीत मिश्रा को अपराध भेजा है। इसी तरह, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक वीरसिंह को थानाध्यक्ष बड़ागांव, चौकी प्रभारी इलाइट उपनिरीक्षक देवेश कुमार उपाध्याय को थानाध्यक्ष एरच बनाया गया है।