झांसी महोत्सव 2020 के मंच पर मनाया गया प्रेरणा दिवस

झाँसी महोत्सव 2020 के मंच पर मनाया गया प्रेरणा दिवस 
प्रेरणा दिवस के अवसर पर दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तगर्त उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों की  आर्थिक स्तिथि को मजबूती देने हेतु जनपद मैं ग्रामीण परिवेश के स्वयं सहायता समूहों को 2 करोड़ 32 लाख 95 हजार की धनराशि का डेमो चेक प्रदान किया गया इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में एल वेंकटेश्वर लू (महानिदेशक , राज्य ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान , लखनऊ) ने जनपद के आठों विकास खण्ड से आईं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में सामाजिक बदलाब लाने की ताकत अधिक है उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में महिलाओं को विकसित करने से देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा उन्होंने झाँसी की महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वह स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखा सकती हैं एन आर एल एम योजना इस मुहिम में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ  खड़ी है वहीं वक्ताओं की श्रंखला मैं सदर विधायक रवि शर्मा ने भी स्वयं सहायता समूहों की ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को संबोधित करते हुऐ कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि जो महिलाएं घर की चार दिवारी मैं  सीमित थीं आज वह महिलाएं स्वयं झाँसी आकर अपनी सफलता कहानियाँ खुले मंच से बता रही हैं ये ग्रामीण विकास का बड़ा उदाहरण है वहीं जनपद के जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने भी झाँसी जनपद की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर प्रदर्शन के लिए मजबूत आधार शिला बताया उन्होंने बताया कि जनपद में चल रहे सभी तरह के सामाजिक अभियानों मैं  स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं  की अहम भूमिका रही है उनको धरातल पर उतारा है उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जिन समूहों ने अपने उत्पाद बनाने शुरू कर दिए हैं उन्हें बहुत जनपद के अर्बन हाट मैं दुकाने आवंटित की जायेंगीं ताकि उनको रोजगार प्राप्त हो सके इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार ने एन आर एल एम की झाँसी जनपद की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि पहले  हमारे बुन्देलखण्ड के जनपदों में तेलंगाना प्रदेश की महिलाओं की टोलियां समूह बनाने आती थीं लेकिन  अब हमारे झाँसी जनपद की दीदियाँ स्वयं सहायता समूह बनाने अन्य जनपदों मैं  जाने लगीं है उन्होंने बताया कि अभी हाल ही मैं  हमारे जनपद की आई सी आर पी की टोलियाँ समूह बनाने सिद्धार्थ नगर गई हुई हैं  इसके अलावा यहाँ  जनपद मैं  दीदियों  ने  कई प्रकार के उत्पादों को स्व हस्त निर्मित करके अपने जीवन को खुशहाल बना रही हैं इसी कड़ी में जिन स्वयं सहायता समूहों की दीदियों ने बेहतर कार्य किये हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया साथ ही साथ पशु सखी कृषि सखी, समहू सखी बी आर पी जैसे ग्रामीण कैडरों को भी सम्मानित किया गया साथ ही साथ ब्लॉक मिशन प्रबन्धक बड़ागाँव विकास खण्ड की राजमणि राजे को भी सम्मानित किया गया,वहीं कार्यक्रम के दौरान   समूह की दीदियों ने नुक्कड नाटक एवं प्रेरणा गीतों से भी समाज को रूडीवादिता अंध विश्वास पर को खत्म करने के भी संदेश दिये जिन्हें उपस्तिथ अतिथियों  ने खूब सराहा इस अवसर पर मंच संचालन परियोजना निदेशक डॉ राजकुमार गौतम ने किया व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद के मुख्य अतिथि निखिल टीकाराम फुण्डे ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने में  जनपद की जिला मिशन प्रबंधन इकाई के समस्त जिला मिशन प्रबधकों समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधकों एवं एडीओ आईएस बी व पी आर पी का सहयोग रहा