झांसी। सघन पल्स पोलियो अभियान के दौरान रविवार को शून्य से पांच वर्ष तक के 1,56,734 यानी 49.78 फीसदी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। सोमवार से 24 जनवरी तक कार्यक्रम के अंतर्गत गठित टीमें पूरे जनपद में माइक्रोप्लान के अनुसार छूटे हुए बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाएंगी।
जिला अस्पताल में पोलियो बूथ का शुभारंभ एडी हेल्थ डॉ. एसबी मिश्रा ने किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. जीके निगम, डॉ. रेखा रानी, डॉ. वसुधा अग्रवाल, डॉ. एके त्रिपाठी, डॉ. एनके जैन मौजूद रहे। रोटरी क्लब ऑफ झांसी फोर्ट संस्था की ओर से सदर बाजार में कैंप लगाया। इसमें अमेरिका के कैलीफोर्निया से आई दस सदस्यीय टीम व डब्ल्यूएचओ की टीम ने अहम भूमिका निभाई। 276 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस दौरान संजय दत्त शर्मा, नितेश गुप्ता, दीपक मसन्दरा, सुश्रुत मिश्रा, संजय सिंह, पवन भंडारी, विकास पांडेय मौजूद रहे।
सीपरी बाजार के शास्त्री सर्वोदय अस्पताल में चाल माह की अरसीत को पोलियो की दवा पिलाकर बूथ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सीमा मोदी, नीति शास्त्री, डॉ. राकेश बाबू गौतम, हरि सेवक, भगिनी मंडल महिला सहायक संघ की किरण पांडेय, नीलम गुप्ता, निरुपमा चौबे, राजीव शर्मा, अनुराधा श्रीवास्तव, निरुपमा मोहन मौजूद रहीं। नागरिक सुरक्षा कोर की ओर से लगे कैंप में 191 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस दौरान अतुल किलपन, अतुल अग्रवाल, ब्रजकिशोर सेन, संदीप कुमार गुप्ता, जावेद खान, अरुण कुमार मौजूद रहे।
अन्सार खान पत्रकार
7905251726