झांसी। झांसी-बबीना बाईपास पर एक शो रूम संचालक द्वारा बीना मानचित्र के दस हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर जेडीए ने जांच कराई थी। जांच के दौरान अवैध निर्माण पाये जाने पर प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन शोरूम की इमारत एक जनवरी को सील कर दी गई थी। शोरूम संचालक द्वारा जेडीए की बिना अनुमति के सील तोड़कर निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध में झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश
कुमार दीक्षित ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत का निर्माण अवैध पाये जाने पर सील किया गया था। सील तोड़ने की जांच कराई जा रही है। सील टूटी पाये जाने पर स्वामी पर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।