जिला कारागार में महिला बंदी की मौत

झांसी। जिला कारागार में निरुद्घ एक महिला बंदी की बीमारी के चलते मौत हो गई।







थाना सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित पानी की टंकी निवासी इंद्रा बाई (70) पर बच्चे के अपहरण का आरोप था। जनवरी 2019 मेें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लंबे समय से वह बीमार चल रही थी। इसका मेडिकल कॉलेज में भी उपचार कराया गया था। दस दिन पहले भी हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। यहां से छुट्टी होने के बाद पुन: जेल भेज दिया गया था। शुक्रवार सुबह पुन: हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।