झांसी। मिलावटी कीटनाशकों की शिकायत पर छापा मारा गया। इनमें से सात दुकानों से संदेह होने पर नमूने लिए गए। जांच के लिए इन नमूनों को प्रयोगशाला भिजवा दिया गया।
शनिवार को डीडी कृषि कमल कटियार, जिला कृषि अधिकारी कमलेश सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार की अगुवाई में गठित चार टीमों ने एक साथ अभियान शुरू किया। टीम ने एक साथ अलग-अलग इलाकों में अभियान शुरू किया। टहरौली, चिरगांव, गुरसराय, बामौर आदि इलाकों में बिक्री के लिए उपलब्ध कीटनाशकों की पड़ताल की गई। टीम ने दुकानों में पहुंचकर वहां बेचे जा रहे कीटनाशकों का ब्योरा खंगाला। अभियान के दौरान कीटनाशक विक्रेताओं के बीच हड़कंप मचा रहा। टहरौली की एग्री क्लीनिक एंड एग्री बिजनेस, मंसूरी बीज भंडार, चिरगांव की रागिनी ट्रेडर्स एवं गुरसराय की एग्री जंक्शन में बिक्री के लिए रखे गए कीटनाशकों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। इन सभी को नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा मिलावटी कीटनाशक के संदेह में सात दुकानों से नमूने लिए गए। जांच के लिए इनको प्रयोगशाला भेजा गया है। कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार के मुताबिक रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी।
दुकानें बंद करके भाग खड़े हुए विक्रेता
सभी दुकानों की पड़ताल हो सके इसके लिए टीम ने सभी जगह एक साथ कार्रवाई शुरू की लेकिन, कृषि अधिकारियों का मंसूबा पूरा नहीं हुआ। कार्रवाई शुरू होते ही थोड़ी देर में इसकी खबर दूसरे दुकानदारों तक पहुंच गई। इसका फायदा उठाते हुए कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग खड़े हुए।
कीटनाशकों की दुकानों पर छापा कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर कर भाग निकले