किराने की दुकान से शराब बरामद के चलते दिन भर रहा चर्चाओं का बाजार गरम

झांसी। मंगलवार सुबह कोतवाली व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से किराने की दुकान पर दबिश देकर अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने दुकानदार को भी हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।







थाना कोतवाली स्थित भैरो खिड़की निवासी अभिषेक की


घर में ही किराने की दुकान है। इस दुकान पर कई दिनों से अवैध शराब बिक रही थी। मंगलवार सुबह सूचना मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी व आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर नुकूल भाई विमल ने टीम के साथ दबिश दी। मौके से पुलिस ने बोरी से 12 लीटर अवैध शराब बरामद की। बताया गया है कि आरोपी दुकानदार लंबे समय से अवैध शराब बेचता था। देर शाम कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।