पूरी दुनिया इस समय कोरोनावायरस से डरी हुई है। कई देशों में अभी तक इस वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। हर देश में दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग (जांच) की जा रही है। कोरोनावायरस को प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोनावायरस की वजह से चीन में मरने वालों की संख्या 106 पहुंच गई है। वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या पांच हजार के करीब है।
चीन के बाहर इस वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 60 पहुंच गई है। अमेरिका से लेकर नेपाल और दक्षिण कोरिया से लेकर फ्रांस तक दुनिया के कई देशों में यह वायरस फैला है। भारत में भी कोरोनावायरस के कुछ मामले सामने आए हैं जिनमें अभी वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।