मथुरा में बिजली जेई की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि रविवार को ललितपुर जिले के महरौनी थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के जेई पर हमले का मामला सामने आ गया।
हालांकि उन्हें तो कोई चोट नहीं पहुंची है लेकिन उनकी गाड़ी का शीशे जरूर टूट गए हैं। जेई का कहना है कि उसकी गाड़ी पर किसी ने फायर किया है, जिससे शीशा भी टूटा है।
जबकि पुलिस का कहना है कि गोली चलने का कहीं कोई साक्ष्य नहीं मिला है। जेई ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए महरौनी कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। झांसी के थाना बबीना अंतर्गत बीएचईएल निवासी बृजेंद्र पाल ललितपुर जिले के थाना महरौनीमें बिजली उपेंद्र पर जेई हैं।
जेई का कहना है कि रविवार की शाम वह सरकारी काम निपटाने के बाद बोलेेरो से चालक के साथ कुम्हैड़ी चौकी से वापस लौट रहा था। साथ में संविदाकर्मी रामबिहारी भी था।
अभी यह लोग मड़ावरा रोड स्थित कुआघोषी गांव के पास पहुंचे ही थे कि बोलेरे के शीशे पर अचानक कुछ आकर लगा। बोलेरो के शीशे टूट गए। घबराकर चालक ने गाड़ी रोकी।
तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है। तहरीर में जेई ने गोली चलने की बात कही है।
जेई का कहना है कि उसने बाइक सवार दो युवकों को भागते हुए भी देखा। देर रात पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी रही। महरौनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमला अहिरवार ने बताया कि तहरीर मिली है। गोली चलने के साक्ष्य मौके से से नहीं मिले हैं। जांच की जा रही है।
अन्सार खान पत्रकार
7905251726