मंदिरों पर हो रहे हमलो को लेकर विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री अंचल अर्जरिया ने दिया झांसी एसपी को लिखित शिकायत पत्र अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की लगाई गुहार


झांसी की शांति व्यवस्था कुछ अराजक तत्वों को रास नहीं आ रही है  वह किसी ना किसी  जरिए  से  सदभावना का माहौल खराब करना चाहते हैं  हाल ही में नागरिक संशोधन बिल पर  पूरे भारतवर्ष में  जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ  लेकिन झांसी जनपद  शांति व्यवस्था में  अब्बल रहा  झांसी वासियों ने  अपनी सद्भावना एवं भाईचारे को बनाए रखा  मंदिरों पर हो रहे हमलों को लेकर हिंदू संगठनों का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी झांसी से मिला


 


 



आज दिनांक 13 जनवरी को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति का एक प्रतिनिधिमंडल विभाग प्रमुख **महामंत्री अंचल अरजरिया* के नेतृत्व में एसएसपी झांसी से मिला जिसने पिछले 3 दिनों से मंदिरों पर हो रहे हमलों के संदर्भ में दर्ज कराई गई एफ आई आर पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का आश्वासन चाहा कि कहीं कोई जयचंद्र तो इस प्रकार का काम नहीं कर रहा है क्योंकि यह कार्य झांसी के सौहार्दबाद माहौल को बिगाड़ने वाला है 15 दिनों के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी प्रतिनिधिमंडल में विशेष रूप से उपाध्यक्ष जयदीप गोविन्द अध्यक्ष विशाल पांडे प्रखंड मंत्री अमर रायकवार अनिल जी राम रतन जी सुरेश जी समरसता प्रमुख नरेश जी बजरंग दल के संयोजक पूर्व के अपने सह संयोजक छोटू कुशवाहा दुर्गा वाहिनी, संगीता जोशी ,जया गुप्ता ,वंदना मंचकार, आशा वर्मा आदि उपस्थित रहे


 *अन्सार खान पत्रकार 
7905251726