पत्रकार भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र उकेरे। साथ ही निबंध में अपने ज्ञान का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व सदस्य अनुराधा शर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाष का आजादी में दिया गया बलिदान युगों-युगों तक चिरस्मरणीय रहेगा। इस मौके पर राजनारायण शुक्ल, रवीश त्रिपाठी, सुदर्शन शिवहरे, सुबोध उदैनिया, कौशल सारस्वत ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पूर्व पालिकाध्यक्ष बाबूलाल उदैनिया और रमेश कुमार शर्मा, बिहारी लाल वशिष्ठ, चंद्रशेखर उदैनिया के कामों पर प्रकाश डाला।
चित्रकला में जूनियर वर्ग में प्रशांत श्रीवास प्रथम, अनुज शर्मा द्वितीय, साजिद अली तृतीय, सीनियर वर्ग में सोनाली किशोर प्रथम, प्रिया दीक्षित द्वितीय, कीर्ति विश्वकर्मा तृतीय रहे।
निबंध में सीनियर वर्ग में स्वर्णिमा सोनी प्रथम, जूनियर वर्ग में आकांक्षा कुशवाहा प्रथम रहीं। इस मौके पर मोहन नेपाली, राकेश चरण वर्मा, किशन सोनी, कामिनी बघेल, सुदर्शन शिवहरे, नवीन श्रीवास्तव, उमेश जोशी, नंदकिशोर सविता मौजूद रहे।
बुंदेलखंड साहित्य संगीत कला संस्थान द्वारा शारदा हिल्स कॉलोनी में जयंती की पूर्व संध्या पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी, गुनगुन पाठक, राजकुमार अमरया, अखिलेश पांडेय, महेश राही, अंकुर अग्रवाल, विनोद साहू, सुभाष चौरसिया, अंकुर अग्रवाल मौजूद रहे।