झांसी। हाईकोर्ट के आदेश को लेकर परिवहन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। विभाग की टीम ने सोमवार को अभियान चलाकर स्कूल बसों की फिटनेस की जांच की। इस दौरान कमियां मिलने पर पांच स्कूलों की सात बसों के चालान काटे गए। साथ ही, कई स्कूल संचालकों को नोटिस दिए गए।
बीते दिनों हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव परिवहन विभाग को अभियान चलाकर स्कूल बसों की फिटनेस की जांच कराने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी। एआरटीओ सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर स्कूल बसों की फिटनेस की जांच की। जांच के दौरान अल्पाइन पब्लिक स्कूल, आलोक नायक ज्योतिबा फुले कन्या इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, कल्याण बाल विद्या मंदिर, सेंट मैरी स्कूल गुरसराय की स्कूल बस में खामियां पाई गईं। बसों में अग्निशमन यंत्र और अन्य व्यवस्थाएं पूरी नहीं थी। इन बसों के चालान काटते हुए स्कूल संचालकों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की हिदायत दी गई। एआरटीओ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अभियान के तहत स्कूल बसों की चेकिंग की जा रही है। स्कूल संचालकों को नोटिस दिए गए हैं। व्यवस्थाएं दुरस्त नहीं मिलने पर प्रधानाचार्य और प्रबंधक से जवाब मांगा जाएगा। साथ ही वाहन का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।