प्याज के दामों में हुई वृद्धि को देख सात दोस्तों ने महाराष्ट्र से यूपी और मध्यप्रदेश में आने वाले प्याज के ट्रकों को लूटने की योजना बना डाली। कानपुर-झांसी हाईवे पर एक ट्रक लूट भी लिया गया था। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जालौन के एट क्षेत्र में ट्रक लूट की वारदात के पास चौकसी बढ़ गई थी जिस कारण वह घटनाएं नहीं कर सके। प्याज लेकर आने वाले दस ट्रकों की पूरी जानकारी इस गिरोह के पास थी।
पिछले दिनों लगातार महंगी होती गई प्याज बदमाशों के निशाने पर आ गई थी। कई जगह से प्याज लूट की खबरें भी आईं। झांसी-कानपुर हाईवे पर भी 13 जनवरी की रात को महाराष्ट्र से आ रहा प्याज भरा ट्रक लूट लिया गया था। प्याज लेकर निकले ट्रक मालिक शिवपुरी निवासी सतेंद्र सिंह, चालक खेमराज व हेल्पर दिनेश को एट के पास बदमाशों ने अगवा कर लिया था। प्याज लूटने के बाद मऊरानीपुर क्षेत्र में तीनों को छोड़कर भाग निकले थे। पुलिस ने इस घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें मोंठ के वेदनगर निवासी महेंद्र वर्मा, थाना रक्सा क्षेत्र निवासी शिवम यादव व मोंठ निवासी हर्ष सोनी, अमित वर्मा, रानू ठाकुर को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की योजना प्याज के कई ट्रक लूटने की थी। इन लोगों ने पूरा प्लान बना लिया था। प्याज के कुछ कारोबारियों से भी इनकी मिली भगत थी। फिलहाल इनमें किसी का भी कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। इन्होंने प्याज लूटने को ही गिरोह बना डाला था।
अन्सार खान पत्रकार
7905251726