S H O संजय गुप्ता को मिली एक बड़ी सफलता पकड़ा गया 25000 का इनामी बदमाश

झांसी में कारोबारी संजय वर्मा पर प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शुक्रवार सुबह स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व सीपरी बाजार पुलिस ने हत्याकांड मामले में फरार चल रहे हत्यारोपी लकारा निवासी अंगद सिंह गुर्जर को ग्वालियर रोड शिवानी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। 







बता दें कि अंगद सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसपर 25 रुपये का इनाम रखा था। घटना को अंजाम देते वक्त आरोपियों ने शहर के चर्चित कारोबारी संजय वर्मा की कार को घेरकर कई राउंड फायर किए थे, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई है। 

कोतवाली के बड़ाबाजार चतुरयाना निवासी हरीशरण गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया था कि बीते 21 जुलाई 2018 की दोपहर कचहरी चौराहा के पास कारोबारी संजय वर्मा की गाड़ी पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग में सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस मामले में नवाबाद पुलिस ने उनके पुत्र सोनू गेड़ा समेत कइयों पर एफआईआर दर्ज की थी।

उन्होंने पुत्र को फर्जी फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी। उनका आरोप था कि घटना वाले दिन उनका पुत्र गोवा में था। साक्ष्य के तौर पर गोवा के होटल के सीसीटीवी फुटेज, फ्लाइट की टिकट भी दे चुके हैं। परिजनों का आरोप था कि इन साक्ष्यों को मुकदमे में शामिल नहीं किया गया था। इस मामले में विशेष सचिव अमिताभ त्रिपाठी ने सीबीसीआईडी से जांच कराने के आदेश दिए हैं।