झांसी। चंदौली जिले में रहने वाली एक युवती शादी करने युवक के घर पहुंच गई। अपनी ससुराल बताते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पूछताछ के लिए दोनों को थाने लाया गया, जहां मामले का हल न निकलने पर युवती के परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। थाना कोतवाली इलाके में रहने वाले एक युवक की चंदौली जिले में रहने वाली युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई। दोस्ती का सिलसिला प्यार में तब्दील हो गया। युवती ने युवक से शादी का प्रस्ताव रख दिया। शुक्रवार को युवती घर से भागकर झांसी आई और सीधे युवक के घर पहुंच गई। युवती को घर पर देखकर युवक घबरा गया। युवती का आरोप था कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है, अब वह ससुराल में रहना चाहती है।
बात न बनने पर युवती ने हंगामा कर दिया। सूचना पाकर घर पहुंची पुलिस ने दोनों को कोतवाली लाकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। युवती घर में ही रहने पर अड़ी रही। बात न बनने पर सूचना देकर युवती के परिजनों को झांसी बुलाया। शनिवार को परिजन झांसी आकर युवती को समझाबुझा कर अपने साथ घर ले गए।
अन्सार खान पत्रकार
7905251726