शोकसभा संपन्न
झाँसी। रायकवार समाज जिला झाँसी की बैठक में लकारा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी / पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के पूज्य पिताश्री देव सिंह रायकवार के निधन पर दो मिनट का मौनधारण कर दुःख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्राथना की गयी। बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अखिलेश रायकवार ने की।
बिहारी चौराहा , सीपरी में आयोजित बैठक में दिवंगत 108 वर्षीय श्री देवसिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। शोक सभा में सीताराम रैकवार, मुन्ना रायकवार, सत्येंद्र रायकवार, अर्जुन रायकवार, रामदीन रायकवार, संजू रैकवार, राकेश रायकवार, कल्लू रायकवार, संध्या रायकवार, प्रीति रायकवार, कमलेश रैकवार, प्यारे रायकवार, नंदराम रायकवार, मूलचंद रायकवार, मोहन रायकवार, बनवारी रायकवार, इमरत रायकवार, अजय रायकवार, नरेश रायकवार, रवि रायकवार, काशीराम रायकवार, राहुल रायकवार, दिनेश रायकवार, भगवानदास रायकवार, बनवारी रायकवार, प्रताप रायकवार आदि अनेक समाज बंधू मौजूद रहे। संचालन मुन्ना रायकवार मेंबर साहब ने किया।
एडिटर अन्सार खान
7905251726