झाँसी रेल मंडल से संचालित दस ट्रेनों में सफर के दौरान गाड़ी में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके तहत ट्रेनों में कोच और शौचालय की सफाई के लिए कंपनी ने प्रारंभिक से अंतिम स्टेशन तक छह कर्मचारी व एक सुपरवाइजर को नियुक्त किया है। ट्रेनों के 600 कोच के लिए कर्मचारी लगाए गए हैं।
हरित अभियान के तहत रेल मंडल से संचालित ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगा दिए गए हैं। बुंदेलखंड और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस के कोच उत्कृष्ट बना दिए गए हैं। उत्कृष्ट कोचों के शौचालय और वाशबेसिन भी कुछ मुसाफिर गंदा कर देते हैं।
चलती ट्रेन में कोच और उनके शौचालयों की सफाई होती रहे, इसके लिए ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग का नया ठेका दे दिया गया है। लखनऊ की पीसीएस कंपनी को चार साल के लिए नौ करोड़ रुपये में ठेका दिया गया है। यह सुविधा अभी मंडल से संचालित दस ट्रेनों में शुरू की गई है।
इनमें झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस, झांसी-इटावा एक्सप्रेस, झांसी-इंदौर एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी छपरा मेल आदि ट्रेनें शामिल हैं।
अन्सार खान पत्रकार
7905251726