झांसी। जिले की दो ग्राम पंचायतों में प्रधान और बीडीसी, पांच ग्राम पंचायतों में सदस्य पद के लिए होने वाले उपचुनाव में छह हजार मतदाता भाग लेंगे। निर्वाचन कार्यालय ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपचुनाव के लिए कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
बीडीसी के लिए बबीना ब्लॉक की मथुरापुरा के वार्ड 57 में 1146, मोंठ की छपार और भरोसा के वार्ड नंबर 55 में 2023, प्रधान पद के लिए बबीना के पलींदा में 1608, मथुरापुरा में 1950, सदस्य पद के लिए बबीना ब्लॉक के पृथ्वीपुर नयाखेड़ा में 171, मथुरापुरा में 138, पलींदा में 135, किल्चवारा बुजुर्ग में 117 और बड़ागांव ब्लॉक के गोरामछिया में 145 मतदाता मतदान में भाग लेंगे।
उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नामांकन के बाद तीन फरवरी को मतदान और पांच फरवरी को मतगणना होगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह ने बताया कि उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ब्लॉक के अधिकारियों को सभी प्रारूप और प्रक्रियाओं से अवगत करा दिया गया है।