वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान आब्दी पत्रकार रवि साहू और पत्रकार अतुल वर्मा ने दिया समाजसेवा का परिचय


समाजसेवा एक शैक्षिक एवं व्यावसायिक विधा है जो सामुदायिक सगठन एवं अन्य विधियों द्वारा लोगों एवं समूहों के जीवन-स्तर को उन्नत बनाने का प्रयत्न करता है। सामाजिक कार्य का अर्थ है सकारात्मक, और सक्रिय हस्तक्षेप के माध्यम से लोगों और उनके सामाजिक माहौल के बीच अन्तःक्रिया प्रोत्साहित करके व्यक्तियों की क्षमताओं को बेहतर करना ताकि वे अपनी ज़िंदगी की ज़रूरतें पूरी करते हुए अपनी तकलीफ़ों को कम कर सकें। इस प्रक्रिया में समाज-कार्य लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति करने और उन्हें अपने ही मूल्यों की कसौटी पर खरे उतरने में सहायक होता है।


 


 



 


 इसी कसौटी पर खरे उतरते हुए पत्रकार सुल्तान आब्दी   पत्रकार रवि साहू एवं पत्रकार अतुल वर्मा के सहयोग से आज एक लाचार और बीमार आदमी को समाजसेवी भानुसहाय की  मदद से उस बीमार आदमी को इलाज मुहैया कराने के लिए अस्पताल भेजा गया इन पत्रकारों ने इस बात का परिचय भी दिया कि जरूरी नहीं समाज सेवा करने के लिए किसी संस्था का सहयोग लिया जाए समाज सेवा हर इंसान के अंदर होनी चाहिए जिससे एक दूसरे को प्रेरणा मिल सके एवं गरीब निर्धन और


लाचारों की मदद की जा सके


अन्सार खान पत्रकार 


7905251726