आगामी महाशिवरात्रि को लेकर विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री अंचल अर्जरिया पुलिस एवं बिजली विभाग के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए
झांसी आज पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों सिटी मजिस्ट्रेट अपर नगर आयुक्त बिजली विभाग के अधिकारी जल निगम के अधिकारी के साथ शिवरात्रि 21फरवरी को निकलने वाली शिव बारात के रास्ते का अवलोकन घास मंडी से लेकर सैैैंयर गेट होकर मढ़िया महादेव मंदिर का निरीक्षण किया पटरी दुकानदार सैंयर गेट से मढ़िया महादेव तक मीट
की दुकानों का अतिक्रमण कसाई मंडी रतन के बाद की रास्ते में पड़ने वाली मीट की दुकानें हटाने की मांग घास मंडी में पार्किंग स्थल बनाने की मांग मुख्य संयोजक अंचल अर्जरिया ने की सभी कार्य यथा गड्ढे वरना जाल बदलना इत्यादि संबंधित मामले विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री अंचल अर्जरिया ने अधिकारियों के समक्ष रखें
इन मामलों को अधिकारियों द्वारा दिनांक 20 फरवरी तक पूर्ण कर देने का आश्वासन दिया है
एडिटर अन्सार खान
7905251726