आखिर पुलिस के सिपाही छुट्टी लेने के बाद गए कहां

झांसी। झांसी रेंज से 26 पुलिसकर्मी लापता हैं। ये सभी छुट्टी लेकर गए थे और आज तक नहीं लौटे। लंबे समय तक कोई सूचना न आने के बाद अफसरों ने कार्रवाई का मन बना लिया है। सभी की सूची तैयार कर कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले को अनुशासनहीनता के दायरे में मना गया है।


 

झांसी के साथ ललितपुर व जालौन से छुट्टी लेकर निकले करीब 26 पुलिसकर्मी आज तक वापस नहीं लौटे। परिजनों से भी जानकारी ली गई, लेकिन कोई जवाब विभाग को नहीं मिला। ऐसे सिपाहियों को करीब दो माह से ज्यादा का समय बीत चुका है। ज्वाइन न करने वाले ऐसे सभी सिपाहियों की तैयारी कर ली गई है जो आईजी के पास भेजने की तैयारी है। पुलिसकर्मियों के न आने से कई महत्वपूर्ण काम भी प्रभावित हो रहे हैं।
घर जाएगी एक पुलिस टीम
छुट्टी लेकर निकले ऐसे पुलिसकर्मियाें की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम उनके घर जाएगी। पता किया जाएगा कि आखिर पुलिसकर्मी ड्यूटी पर क्यों नहीं पहुंचे और क्या कारण रहा। इसकी भी रिपोर्ट तैयार कर अफसरों को दी जाएगी। यदि वह किसी समस्या में है तो उसका समाधान विभागीय स्तर पर भी किया जाएगा।
कंट्रोल रूम से हर रोज गैर हाजिर पुलिसकर्मियों के बारे में सभी शाखाओं से रिपोर्ट मांगी जा रही है। ऐसे पुलिसकर्मियों को नोटिस भेजकर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।