अपूर्ण सीपरी ओवर ब्रिज से परेशान व्यापारियों को टैक्स में मिले विशेष छूट

 



झांसी शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज शहर अध्यक्ष श्री अरविंद वशिष्ट के नेतृत्व में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को सीपरी ओवर ब्रिज को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
पूर्व मंत्री भारत सरकार श्री प्रदीप जैन आदित्य ने सीपरी बाजार क्षेत्र को आपदा घोषित क्षेत्र करने की मांग की ।
 शहर अध्यक्ष श्री अरविंद वशिष्ठ ने ज्ञापन देते हुए  कहा कि वहां के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो चुका है इसलिए व्यापारियों को  जीएसटी (GST) में विशेष छूट दी जाए व  नगर निगम से  हाउस टैक्स  माफ किया जाए , व अतिशीघ्र सर्विस लाइन व पुल का निर्माण हो।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से प्रतिनिधिमंडल में  भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री  श्री प्रदीप जैन आदित्य , राजेंद्र रेजा ,डॉ विजय भारद्वाज ,मनीराम कुशवाहा, शंभु सेन ,गिरजाशंकर राय, मुन्नू ठाकुर ,जितेन्द्र भदौरिया अजय जैन, नीता अग्रवाल ,मुन्नी अहिरवार,संजय बबेले,अनिल झा,हैदर अली, रवि राठौर ,निर्मोही ,अभिषेक दिक्षित ,राजकुमार यादव,आदि उपस्थित रहे ।


एडिटर अन्सार खान पत्रकार 


7905251726