छत से गिरे बालक ने दम तोड़ दिया

छत से गिरे बालक की मौत 
झांसी। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान छत से गिरे बालक की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है। 
ललितपुर के बालाबेहट थाना क्षेत्र के रसोई गांव निवासी यशपाल पत्नी व दो बच्चों के साथ तालपुरा में किराए के मकान में रहते हैं। वह एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड हैं। 31 जनवरी को उनका छोटा बेटा यशपाल (08) छत से गिरकर घायल हो गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


अन्सार खान पत्रकार