डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड यूजर्स अब हो जाइए सावधान

डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बहुत बड़ी खबर है और यह खबर खतरे से जुड़ी है फिर से भारत की लाखों क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड खतरे में है जानकारी है कि 4 लाख  यूजर्स के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की इंफॉर्मेशन डार्क नेट पर बिक रही है यह दावा किया है ग्रुप आईबी ने ग्रुप आई वी जो कि  सिंगापुर साइबर की सिक्योरिटी  कंपनी है चलिए आपको बताते हैं कि साइबर सिक्योरिटी कंपनी  ने क्या दावा किया है  4 लाख  61 हजार  976 क्रेडिट और डेबिट कार्ड की इंफॉर्मेशन डार्क वेब जोकर स्टेस  पर बिक रही है  जानकारियों में कार्ड नंबर के साथ सी वी वी कोड भी शामिल है ग्रुप आईबी ने इसकी जानकारी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी सी ई आर टी इन  को  दी है रिपोर्ट में यह दावा किया है कि डार्क नेट पर बिक रही जानकारियों में क्रेडिट और डेबिट कार्ड के नंबर के साथ साथ  एक्सपायरी डेट कार्ड होल्डर का नाम और सी वी वी नंबर भी शामिल है इसके अलावा कार्ड  होल्डर का मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और घर का एड्रेस भी शामिल है ग्रुप आईबी ने कहा की डार्क नेट पर बिक रही जानकारियों  की कीमत तकरीबन 4.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़  से भी ज्यादा है हालांकि भारत के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी डार्क नेट पर कैसे पहुंची है इसकी कोई जानकारी अधिकारिक तौर पर अभी नहीं मिली है तो यह तो दावा था साइबर सिक्योरिटी कंपनी का आपके साथ डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड हैकिंग हो ही ना इसके लिए क्या सावधानी  बरत सकते हैं वो हम आपको बताते हैं जब भी आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कोई भुगतान करें तो अपने कार्ड  अकाउंट  डाटा हटा दें नया पिन जनरेट करें अनजान ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में ना पड़े पेमेंट वॉलेट या शॉपिंग वेबसाइट पर आपका कार्ड सेव है तो उसे डिलीट करें मेसेज या ई मेल के  रूप में आए लिंक पर क्लिक करने  से बचें जिस एकाउंट से आप लेनदेन करते हैं उसमें सीमित पैसा ही रखें