हवाई अड्डे के लिए ली जाएगी 73 करोड़ रुपये की जमीन

हवाई अड्डे के लिए ली जाएगी 73 करोड़ रुपये की जमीन



झांसी। हवाई अड्डे की स्थापना के लिए चार गांवों की 182.310 हेक्टेअर जमीन प्रस्तावित की गई है। इस जमीन की किसानों को तय सर्किल रेट से चार गुना अधिक कीमत चुकानी होगी। राजस्व विभाग ने इसका आकलन कर लिया है। जमीन के अधिग्रहण पर 73,73,25,400 रुपये खर्च करने होंगे।
डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की कार्यवाही आगे बढ़ने के साथ-साथ झांसी में हवाई अड्डे की स्थापना की दिशा में भी काम तेज हो गया है। हवाई अड्डे के लिए यहां पहले से दो स्थानों पर जमीन चिह्नित की गई थी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने दोनों स्थानों की तुलनात्मक रिपोर्ट मांगी थी। इसमें मानक पर खरे न उतरने की वजह से ग्वालियर रोड स्थित हवाई पट्टी की विस्तार की संभावनाओं को खारिज कर दिया गया है। इससे तय माना जा रहा है कि अब हवाई अड्डा सदर तहसील के ग्राम सफा, मथुरापुरा, चमरौआ और पठारी की जमीन पर बनेगा। 
हवाई अड्डे की स्थापना इन चारों गांवों की 182.310 हेक्टेअर भूमि पर होगी। सरकार द्वारा हर साल तय किए जाने वाले सर्किल रेट के हिसाब से इस जमीन की वर्तमान कीमत 18.43 करोड़ रुपये आंकी गई है। जमीन का अधिग्रहण किए जाने पर भू स्वामियों को नियमानुसार सर्किल रेट का चार गुना भुगतान करना होगा, जो राजस्व विभाग द्वारा 73,73,25,400 आंका गया है। यह रकम प्रदेश सरकार को खर्च करनी होगी, जबकि हवाई अड्डे के निर्माण पर आने वाला खर्च केंद्र सरकार उठाएगी


एडिटर अन्सार खान 


7905251726