झांसी : आज नवागन्तुक जिलाधिकारी श्री आंद्रा बामसी ने जनपद झांसी के कोषागार में पदभार ग्रहण किया। प्रातः 10:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर लिया और कोषागार परिवार से परिचय प्राप्त किया।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वर्ष 2011 बैच के आईएएस है। जनपद में आने से पूर्व अपर निदेशक (बैंकिंग) सहकारिता उत्तर प्रदेश लखनऊ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कुशीनगर, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, मथुरा, मुरादाबाद तथा एसडीएम के रूप में शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद आदि जनपदों में कार्य किया है। जिलाधिकारी श्री आंद्रा वामसी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन और बेहतर हो तथा योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले यह प्राथमिकता रहेगी। साथ ही जनसुनवाई में अधिकारी कार्यालय में समय से उपस्थित हो, इस पर अधिक जोर रहेगा। उन्होंने जनपद में पेयजल की समस्या के संबंध में बताया कि जनपद में भूमि संरक्षण, जलसंरक्षण व जल संवर्धन, लघु सिंचाई व पेयजल आदि की परियोजनाओं में जो धनराशि अपेक्षित है वह योजनाओं में पहुंचे ताकि सफल क्रियान्वय हो सके। उन्होंने कहा कि है उसी कारण परियोजना सफल नहीं हो पा रही है। हमारा काम है योजनाओं को धरातल पर लाएं। क्षेत्र में जलसंचय व संवर्धन की ढेरों कार्य किए गए और जो पूर्व के कार्य हैं, उन्हें सुदृढ़ीकरण क्रियाशील करना प्राथमिकता है।
क्षेत्र में बढ़ती शिकायतों का निस्तारण न होने पर नवागन्तुक जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं का नियमबद्व व समयबद्व कराया जाना प्राथमिकता होगी, जो निस्तारण में शिथिलता बरतेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जो समस्याएं हैं उन सभी को श्रेणीबद्व करते हुए जहां अधिक शिकायतें हैं वह फोकस करेंगे। यदि अधिकांश शिकायतें को लंबित रखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर सीडीओ, एडीएम, एसडीएम, सहित सीटीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित है।
एडिटर अन्सार खान पत्रकार
7905251726