काव्य की फुहारों के बगैर होली के रंग अधूरे होते हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए अमर उजाला और पशुपति होम्स की ओर से काव्य कैफे (कवि सम्मेलन) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जाने-माने कवि अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से होली के रंगों को और भी चटक बनाएंगे। तो फिर देर किस बात की है, आप भी हो जाइए तैयार इस खूबसूरत शाम का हिस्सा बनने के लिए।
काव्य कैफे का आयोजन इलाइट - सीपरी मार्ग स्थित लक्ष्मी गार्डन में 20 फरवरी (गुरुवार) शाम होगा, जिसका शुभारंभ मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा करेंगे। इसमें विख्यात कवि अरुण जैमिनी और सर्वेश अस्थाना के साथ प्रदीप तिवारी, वैभव दुबे, आयुष खरे, पीयूष शर्मा और अमोद नायक अपनी प्रस्तुति देंगे।
आयोजन के प्रायोजक 'द ग्रांड तुलसी होटल, ब्राइडल ड्रीम ब्यूटी सैलून, कृभको व एल्पाइन पब्लिक स्कूल' हैं। सह प्रायोजक कुंवर प्रतिपाल सिंह (रामजी परिहार, डुमरई), जेके स्टूडियो, होटल प्रकाश रीजेंसी, सुभगोदय, स्वतंत्र अभिव्यक्ति मंच के निदेशक अमोद नायक व ए एंड एम एसोसिएट हैं। रेडियो पार्टनर रेड एफएम है।
एडिटर अन्सार खान
7905251726