महासचिव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी जी की दिशानिर्देशन में किसानों की समस्याओं को लेकर चलाये जा रहे। किसान जन जागरण अभियान तहत ज़िला की सभी विधानसभाओ में किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व में सभी विधायकों को ज्ञापन भेट किया था।
इसी क्रम में आज ज़िला शहर कांग्रेस के अध्यक्षों के संयुक्त नेतृत्व में संसदीय कार्यालय झांसी में अतुल अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि को ज्ञापन भेट किया।
ज्ञापन भेट करते हुए भगवान दास कोरी एवं अरविन्द वशिष्ठ ने झांसी जनपद के किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए बिंदु बताये जो बिंदु निम्न हैं:-
किसानों की समस्याएं
1 छुट्टा अन्ना जानवरो से फसलों को बचाने हेतु किसानों को भत्ता ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण कराया जाय।
2 किसानों को खाद बीज़, डीज़ल, बिजली,कीटनाशक पर 50%की सब्सिडी सुनिश्चित की जाय।
3,पिछले तीन वर्षों से फ़सलो को नियमित भुगतान नही हुआ किसान परेशान है।
4 लागत फसलो दाम में भारी अंतर के चलते किसान आत्म हत्या को मज़बूर हैं, सरकार कर्जमाफी के वादे को अमल नही कर रही हैं।
5 फल सब्जियो के रख रखाव की सरकारी व्यव्स्था न होने के चलते फसलो का एक बड़ा हिस्सा नष्ट ही जाता है।,तो वही निजी कोल्ड स्टोरेज गोदामो में रखने से आमदनी का बड़ा हिस्सा खर्च ही जाता हैं।
6 ओला वृष्टि/ वारिस अन्य आपदाओं के चलते किसानों की फसलें तबाह हो जाती हैं, लेक़िन फसल बीमा के नाम पर बहुत ही कम किसानों को लाभ मिल पा रहा हैं, जबकि बीमा कंपनिया मालामाल हो रही हैं।
माँग / समाधान
* वर्तमान सरकार द्वारा अन्ना पशुओं से फसल बचाने किसानों को भत्ता एवं ग्राम स्तर पर गौशाला निर्माण कराया जाना अति आवश्यक हैं।
* लागत पर खाद बीज़ डीजल बिजली कीटनाशक ओर कम से कम 50% सब्सिडी दी जानी चाहिए।
* सभी किसानो की कर्ज़म6 सुनिश्चित की जाये ।
* न्यायपंचायत स्तर परफल एवं सब्जियो को बचाने हेतु सरकारी दरो पर कोल्डस्टोरेज की व्यवस्थाओं के अलावा गेहूँ की फसल के लिये गोदामो की व्यवस्था सुनिस्चित की जाये ।
* कांग्रेसी सरकारो की तर्ज़ पर सभी फसलो पर बोनस की सुविधा दी जाये ।
* फसल बीमा का बजट बढ़ाया जाय तथा प्रत्येक किसान को उसकी नुकसान हुई फसल का मुआवजा दिया जाना सुनिश्चित किया जाये।
ज्ञापन भेट करने वालो में राजेन्द्र रेजा,योगेंद्र सिंह परीछा ,नीता अग्रवाल, गिरजाशंकर राय , अमीर चन्द्र आर्य,मनीराम कुशवाहा, अफज़ाल हुसैन, मीना आर्य, महेश कुशवाहा, अमित गुप्ता, शहीद खान,शहनाज हुसैन, सरला भदोरिया मुन्नीअहिरवार, गौरव झारखरिया, अनु श्रीवास्तव, आशु ठाकुर,जितेंद्र भदौरिया,जयकरण निर्मोही, आबिदा, नफीस सिद्दकी,रामकुमार यादव,अभिषेक दीक्षित अंकुर मिश्रा,अरविंद पाराशरकुलदीप सिंह,राहुल बुंदेला,राकेश अमरया,रवि राठौर आदि उपस्थित रहे।
एडिटर अन्सार खान पत्रकार
7905251726